Courtesy Photo |
पर्यटन मंत्रालय ने महाराष्ट्र में एन.एल.सी द्वारा पहचान किए गए परिपथों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए “स्टेट लेवल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एजेंसी” (एस.एल.पी.एम.ए.) की नियुक्ति की है। प्रत्येक परिपंथ के लिए निधियों की आवश्यकता का निर्णय डी.पी.आर. को अंतिम रूप देने के बाद लिया जाएगा और निधियां पर्यटन मंत्रालय की प्लान स्कीमों के तहत राज्य सरकारों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर, पारस्परिक प्राथमिकता की शर्त पर प्रदान की जाएगी।
***
वि.कासोटिया/संजीव/मीना - 6050
No comments:
Post a Comment